आगरा के थाना एत्मादपुर में फिरोजाबाद की रहने वाली एक नर्स ने शुक्रवार को कस्बे के एक वैद्य, उसकी पत्नी, बेटे और उसके दो दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म और षड्यंत्र के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती कस्बे के एक अस्पताल में ही नर्स है।
उसका आरोप है कि वर्ष 2017 से वैद्य राजकुमार का पुत्र मुकुल उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है। उसने बताया कि 2017 में वो अपना मोटापा कम कराने के लिए वैद्य राजकुमार के यहां दवा लेने गई थी। दवा खाने के बाद शरीर पर लाल चकत्ते होने पर उसने फोन पर वैद्य के पुत्र मुकुल कुमार को बताया।
उसने उसे क्लीनिक में बुलाया और परीक्षण करने के बहाने अंदर ले जाकर नशीली दवा देकर दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी बनाया। धमकी देकर वो शारीरिक शोषण करता रहा। परेशान होकर उसने उसके पिता राजकुमार और उसकी मां से शिकायत की तो उन्होंने शादी कराने की बात कही।