उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद के बाह कस्बा में एलओसी पर 18 नवंबर को हुए आईईडी ब्लास्ट में पुरा भदौरिया गांव के संतोष कुमार सिंह शहीद हो गए थे। सोमवार को पहली होली पर शहीद को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने वीरनारी विमला देवी, बेटियां दीक्षा, प्रिया, बेटे अभय प्रताप सिंह के साथ समाधि स्थल पर पहुंची। उपेक्षित समाधि स्थल को देखकर वह बिलख पड़ीं।
आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए संतोष के परिवार की वेदना, पगार-पेंशन बंद
• Manju Gautam