उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद के थाना जसराना में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फिरोजाबाद थाना जसराना के गांव भैंड़ी में पति ने अपनी पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव कमरे में बंद कर भाग गया। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला के सिर, चेहरे और कमर कर डंडे से मार की चोट के निशान मिले हैं।
पत्नी की पीट-पीटकर नृशंस हत्या से सनसनी, पति गिरफ्तार