मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, 400 युवा बने शिकार

आगरा में पुलिस ने शुक्रवार को नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने के नाम पर उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के युवाओं से ठगी की। 


पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्त सात साल में करीब 300 युवाओं से पांच करोड़ रुपये से अधिक ले चुके हैं। चार महीने की ट्रेनिंग कराने के बाद युवकों को घर भेज देते थे। नौकरी के लिए कॉल करने वालों से टालमटोल करते थे।

सीओ हरीपर्वत एएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त जुल्फिकार अहमद, लोकेश कुमार और दिनेश कुमार 2013 से कौशलपुर में आफश्योर शिपिंग एकेडमी चला रहे हैं। इसमें शिक्षक से लेकर कर्मचारी तक रखे हुए थे।