सिढ़पुरा(कासगंज)। क्षेत्र के गांव किलौनी में फसलों को नुकसान पहुंचा रहे गोवंश शुक्रवार शाम हमलावर हो गए। कई ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। रातभर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर गोवंशों को बंधक बना लिया। प्राथमिक विद्यालय में मुख्यद्वार बंद कर अफसरों को सूचना दी। पशुु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बंधक गोवंशों को मुक्त कराकर गोशाला भिजवाया है।
किलौनी क्षेत्र में छुट्टा घूम रहे गोवंश फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। शुक्रवार शाम को तमाम गोवंश हमलावर हो गए। ग्रामीण राजेश, मनोज, श्रीपाल पर गोवंश ने हमला बोल दिया। इससे ग्रामीण घायल हो गए हैं। इस पर अन्य ग्रामीणों ने घेराबंदी कर 14 गोवंश को शनिवार सुबह किलौनी के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया और बाहर से मुख्य द्वार बंद कर दिया। साथ ही इसकी सूचना तहसील प्रशासन और पशु चिकित्सा विभाग को दी गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की बात सुनी। इसके बाद पशु टीम ने गोवंशों को पिथनपुर और सिढ़पुरा की गोशाला भिजवा दिया।
स्कूली बच्चे को बंद मिला गेट
प्राथमिक स्कूल में गोवंश बंद थे। जब सुबह कुछ बच्चे पढ़ने स्कूल पहुंचे तो ग्रामीणों ने बच्चों को मुख्यद्वार पर रोक लिया और कहा कि जब गोवंश गोशाला पहुंच जाएं उसके बाद ही पढ़ने पहुंचे।