अदालत में तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने खुद को मारी गोली, इंस्पेक्टर समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित

मैनपुरी के अपर जिला जज चतुर्थ की अदालत में सोमवार को पेशी पर लाए गए तिहरे हत्याकांड के आरोपी ने तमंचे से खुद को गोली मार ली। गोली पैर में लगने से हत्यारोपी घायल हो गया। वारदात से करीब पांच मिनट पहले ही अपर जिला जज अपने चैंबर में गए थे।


पुलिस का दावा है कि आरोपी ने खुद ही गोली मारी है। वहीं हत्यारोपी ने औंछा क्षेत्र निवासी युवक पर जमीन की रंजिश के चलते गोली मारने का आरोप लगाया है। मामले में एसपी ने लापरवाही बरतने पर चार इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है। 

करहल थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर निवासी मनीष यादव (32) पुत्र सुखराम यादव ने नौ अक्तूबर 2012 को जमीन विवाद में पिता सुखराम यादव, सौतेली मां सुषमा देवी और सौतेले भाई अभिषेक यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।